कोडरमा, जनवरी 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के मोहनरिया गांव में बुधवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव कुएं से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खिरीकला गांव निवासी टिपुन असुर (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, टिपुन असुर सोमवार को साप्ताहिक हाट बाजार जाने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। इसी बीच बुधवार को मोहनरिया गांव स्थित एक बीसफीटवा नामक कुएं में उनका शव तैरता हुआ देखा गया। शव कुएं में दिखाई देने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से ...