कोडरमा, जून 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के अंतर्गत महानपुर योगीडीह गांव में सड़क किनारे मिट्टी गिराने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी और गंदगी का जमाव न केवल राहगीरों को परेशान कर रहा है, बल्कि दुर्गंध फैलने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी और वर्षा का पानी मिलकर सड़क पर भर जाता है। यह मार्ग राजाबर तक जाता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को विशेषकर विद्यार्थियों, बुजुर्गों और बाइक चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण कराया जाए और जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और बी...