कोडरमा, अक्टूबर 4 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के समलडीह, बरियारडीह और बासोडीह स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों की ओर से नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा मंदिर में भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, संरक्षण मंडली और वरिष्ठ नागरिकों ने विधि-विधानपूर्वक फिता काटकर जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकार सुधीर पांडेय एवं उनकी टीम ने भक्ति गीत "धोवति धोवति तोहरो मंदिरिया हथवा पिराईल हे" से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद, मंदिर से पूजा अर्चना कर दिव्यज्योति के बीच भक्तों ने नाच-गान करते हुए जागरण का आनंद लिया। खोरठा, मगही और भोजपुरी गायक बालक बेदर्दी एवं उनकी टीम ने अपने भक्ति गीतों से रात भर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति मय वातावरण में सराबोर किया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष श्रद्धा म...