कोडरमा, दिसम्बर 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्ट के समीप दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान कमलेश कुमार (उम्र लगभग 32 वर्ष), ग्राम कौवाकोल, जिला नवादा (बिहार) निवासी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार हाइवा वाहन में गिट्टी लोड कर गांवा की ओर से आ रहा था। इसी दौरान चेक पोस्ट के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने हाइवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक कमलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है त...