कोडरमा, सितम्बर 16 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मथुराडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से महिला, बच्ची और बुजुर्ग समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में एक पक्ष से प्रदीप कुमार यादव (35 वर्ष), उनके पिता तुलसी प्रसाद यादव (65 वर्ष), ममता देवी (35 वर्ष), प्रियंका कुमारी (14 वर्ष) शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से टुकलाल प्रसाद यादव (50 वर्ष), प्रेमचंद यादव (18 वर्ष), प्रीति कुमारी (25 वर्ष) और तारवा देवी (40 वर्ष) घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को परिजनों द्वारा थाने लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदीप कुमार यादव और उनके पिता तुलसी प्रसाद यादव को कोडरमा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विवाद खेत में जानवरों की च...