कोडरमा, जून 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम मोदीडीह में आपसी जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों से कुल चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने रुबीना खातून 21 वर्ष, कुर्शीद खान 50 वर्ष और दूसरी ओर से गुलशाना खातून 60 वर्ष, नजराना खातून 19 वर्ष सभी ग्राम मोदीडीह को इलाज किया गया। वहीं रुबीना खातून को कोडरमा रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...