कोडरमा, जुलाई 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को सतगावां थाना क्षेत्र के मनोरथ गांव में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान रेणु देवी (26) पिता हरिश्चंद्र यादव और पूजा कुमारी (22) पति रोहित कुमार के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, बकरी द्वारा खेत में फसल चराने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद महिलाओं को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया। पीड़ित रेणु देवी ने अपने देवर पर हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष की पूजा कुमारी, जो पांच माह की गर्भवती है, ने अपनी गोतनी को दोषी ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...