कोडरमा, जून 18 -- सतगावां। थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठीयार पंचायत के कानीकेंद्र निवासी विजय राय उर्फ विजय सिंह (40 वर्ष) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि विजय राय सतगावां थाना कांड संख्या 92/24 के नामजद अभियुक्त हैं। उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...