कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, सतगावां, हिन्दुस्तान टीम। सतगावां थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध कारोबार और तस्करी का प्रमुख पासिंग मार्ग बनता जा रहा है। बिहार से सटे होने के कारण यह इलाका तस्करों के लिए बेहद मुफीद साबित हो रहा है। अवैध शराब, कोयला, बालू, मवेशी समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोग इस मार्ग का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। हालात यह हैं कि बिचौलियों और तस्करों के लिए सतगावां क्षेत्र किसी "चरागाह" से कम नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पूरे मामले में परिवहन विभाग, खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिन विभागों पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी है, वही विभाग अपनी भूमिका निभाने में असफल नजर आ रहे हैं। नतीजतन सतगावां थाना क्षेत्र अवैध शराब, अवैध कोयला और अवैध बालू क...