कोडरमा, सितम्बर 17 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । सतगावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम माधोपुर से एक नाबालिग बच्ची को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बच्ची वहां एक वृद्ध दंपति के घर में अपनी पहचान छुपाकर रह रही थी। पुलिस द्वारा थाने लाकर आसपास के लोगों से पहचान कराई गई, जिसके बाद बच्ची की पहचान ग्राम रजघटी निवासी के रूप में हुई। गौरतलब है कि 22 जुलाई को बच्ची के पिता ने थाने में आवेदन देकर उसके लापता होने की सूचना दी थी। इस पर केस दर्ज किया गया था और पुलिस लगातार बच्ची की खोज में जुटी थी। बरामदगी के बाद बच्ची को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस अब मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...