कोडरमा, जनवरी 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। जिले में ऑनलाइन सट्टा एवं साइबर अपराध गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम मामाटोला (बासोडीह) निवासी सुभाष कुमार अपने नए घर बलीमहरी (बासोडीह) में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का धंधा कर रहा था। सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान सुभाष कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता उमेश प्रसाद यादव, निवासी ग्राम मामा टोला, बासोडीह, थाना सतगांवा, जिला कोडरमा के रूप में हुई। तलाशी के क्रम में अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक, दो सिम कार्ड तथा विभिन्न बैंकों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। जब्त मोबाइल की जांच करने पर पैसों के लेन-देन स...