छपरा, जनवरी 20 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सढ़वारा बाजार स्थित गंडक प्रोजेक्ट के परिसर में विभागीय जेई बटेश्वर प्रसाद द्वारा शीशम के पेड़ को कटवाए जाने की बात बताई जा रही है। जब जेई बटेश्वर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साफ- सफाई के लिए पेड़ों को कटवाया गया है। यह पूछने पर कि क्या विभागीय आदेश लेकर पेड़ों को कटवाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें किसी के आदेश की आवश्यकता नहीं है। साफ सफाई के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं इस बावत बीडीओ सत्यम सिंह से पूछने पर उन्होंने इस संदर्भ में वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचित करने की बात कही। सरेया रत्नाकर गांव से मवेशियों की चोरी की शिकायत तरैया ।थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव से रात्रि में तीन मवेशियों के चोरी होने की शिकायत थाने में की गयी है। पशुपालक हरेंद्र राय की प...