कन्नौज, जनवरी 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का रहने वाला छात्र कानपुर में रहकर कोचिंग कर रहा था। वहां एक सडक़ हादसे में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। सकरावा थाना क्षेत्र के दौलताबाद चौकी अंतर्गत आदमपुर गांव निवासी आकाश यादव (18) पुत्र गिरीश यादव उर्फ राजन कानपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक वह अपने मित्रों प्रथम पांडेय, आर्यन यादव और सत्यम पाल के साथ मंगलवार को होटल में खाना खाने के बाद कार से लौट रहे थे। जब वह पनकी नहर पार करने के बाद आगे बढ़े, तभी अचानक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया। आवास विकास-3 के पास कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार चला रहे प्रथम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, ज...