बेगुसराय, जुलाई 7 -- छौड़ाही निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की अमारी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर-12 स्थित एक दुकान सह आवास से सोमवार को सड़ी-गली अवस्था में करीब 45 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। यह खबर फैलते ही शव देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवक की शिनाख्त शाहपुर ग्राम निवासी राजीव महतो पेसर सुरेश महतो के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार, राजकुमार महतो, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि राजीव कुमार को बीते चार दिनों से किसी ने देखा नहीं था। सोमवार की सुबह उक्त घर से दुर्गंध निकलने लगी। तब इसकी सूचना देने पर छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो देखा कि उक्त घर का मुख्य द्वार आगे से बंद है। पुलिस ने पीछ...