रामगढ़, अगस्त 27 -- रामगढ़। बिजुलिया तालाब रोड़ का वह इलाका, जहां घनी आबादी रहती है और रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, यहां की मुख्य सड़क बीते दस साल से बदहाल पड़ी है। टूटी हुई यह सड़क न केवल लोगों की परेशानियों को बढ़ा रही है, बल्कि आए दिन हादसों का सबब भी बन रही है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को यहांके लोगों ने बताया कि गहरे गड्ढों में बरसात का पानी भरा रहता है। गर्मियों में इस सड़क धूल उड़ती है और बरसात में कीचड़ में तब्दील हो जाती है। स्थानीय लोग पिछले एक दशक से सड़क की मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं। बिजुलिया तालाब रोड़ की जर्जर सड़क घनी आबादी वाले इलाकों की स्थिति देखकर साफ समझा जा सकता है कि विकास के दावों और जमीनी हकीकत में कितना बड़ा फर्क है। यहां की मुख्य सड़क पिछले दस वर्षों से पूरी तरह जर्जर पड़ी है। टूटी-फूटी सड़कें, जगह-जगह ...