लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसों में सीतापुर और बाराबंकी जिले के युवक घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल लाया गया, वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन उनको टक्कर मारकर चले गए। सीतापुर जिले के थाना तंबौर क्षेत्र के गांव मुडीला निवासी मनीराम का 40 वर्षीय बेटा सुरेश गुरुवार की शाम अपने बेटे की दवा लेने बाइक से सीतापुर गया था। मृतक के भाई ने तेजी राम ने बताया कि वापस लौटते समय लालपुर मंडी और सिंघना के बीच पिकअप की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सुरेश को घायल हालत में लहरपुर सीएचसी भिजवाया। इसके बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ओयल स्थित जिला अस्पताल लखीमपुर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर प...