प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- अलग-अलग सड़क हादसों में शिक्षक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। शिक्षक की मौत ई-रिक्शा की टक्कर से हुई। पुलिस रिक्शा बरामद कर चालक की तलाश कर रही है। लूकरगंज खुल्दाबाद निवासी 65 वर्षीय सौमित्र बोस जगत तारन के गोल्डेन जुबली स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक थे। वह पत्नी मंजुली बोस के साथ लूकरगंज में रहते थे। मंगलवार रात वह दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा पार्क गए थे। वहां से निकल कर घर जाते समय पार्क के पास ही तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोस्त उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए जहां से एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी दिल्ली में रह रहे सौमित्र बोस के शिक्षक बेटे इंद्रजीत बोस को दी गई तो बुधवार सुबह वह पत्...