उन्नाव, दिसम्बर 25 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में वृद्ध महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना हुलासी कुआं चौराहे के पास हुई, जहां उनवां गांव निवासी विनय (30) पुत्र शिवकुमार मिश्रा बाइक से मां उमा देवी (60) को लेकर जा रहा था। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। दूसरी घटना अटवा गांव के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अनमोल (21) पुत्र राजाराम घायल हो गया। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से उमा देवी और अनमोल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...