जौनपुर, जनवरी 20 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के दो अलग अलग स्थानों पर सोमवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनाएं खुटहन के बनुआडीह और गौराबादशाहपुर के केशवपुर गांव के पास हुईं। हिसं. खुटहन के अनुसार: बनुआडीह गांव के तालाब के पास शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर सोमवार को आमने-सामने दो एसयूवी वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसी बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सुइथाखुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय शैलेश चौहान पुत्र श्रीनाथ सोमवार को गांव के ही अपने मित्र दीपक प्रजापति को साथ लेकर बैंक से पैसा निकालने बाइक से खुटहन बाजार आ रहा था। उक्त तालाब के पास सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मा...