गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में वाहन की टक्कर से युवक की जान चली गई। हादसा तीन जनवरी को हुआ, पुलिस ने 22 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया। वहीं, लिंक रोड क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साहिबाबाद की रामनगर कॉलोनी में रहने वाले राधेश्याम शर्मा के अनुसार तीन जनवरी की रात उनका बेटा विक्रम नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था। मेट्रो पिलर नंबर 145 शहीदनगर के पास उसे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घर में शोक होने पर देरी से तहरीर दी गई। इसके अलावा लिंक रोड थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को कैंटर की टक्कर लगने से बुजुर्ग महिला घायल हो गई। उनके बेटे विक्रम कुमार मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया है...