फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। अमृता हॉस्पिटल में ट्रैफिक पुलिस के 150 से अधिक पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों को बेसिक लाइफ स्किल्स और फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी गई। डॉक्टर जीत अधिकारी ने सीपीआर और प्राथमिक उपचार के तरीके सिखाए। डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने कहा कि सड़क हादसों में सबसे पहले पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचते हैं, इसलिए यह प्रशिक्षण जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि दुर्घटना पीड़ित की मदद करें। समय पर दी गई मदद किसी की जान बचा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...