श्रावस्ती, जून 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। पांच अलग अलग सड़क हादसों में पिता पुत्र समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली भिनगा के भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर स्थित संग्रामगंज स्थित पुलिस के पास गुरुवार देर रात बाइक फिसलकर अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक पर सवार सिरसिया थाना क्षेत्र के बलनपुर बसंतपुर निवासी चन्ने पुत्र रईस अहमद व राहुल पुत्र शहाबुद्दीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भिजवाया।इसी तरह कोतवाली भिनगा के लक्ष्मनपुर बाजार निवासी शेर मोहम्मद इब्राहीम व नवाज शरीफ उर्फ बबलू पुत्र शेर मोहम्मद बाइक से देर रात शादी का कार्ड बांटकर वापस घर जा रहे थे। संग्रामगंज पुलिया के ...