मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा, सड़क सुरक्षा के नाम पर केन्द्रीय और राज्य परिवहन विभाग द्वारा लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन सड़क हादसों में कमी आने के बजाय ये आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वर्ष 2025 में जनपद में सड़क हादसों की संख्या में भारी वृद्धि हुई, जिससे 707 लोगों की जान चली गई। सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम होते हैं, लोगों को जागरूक भी किया जाता है। लोग अब सवाल कर रहे हैं कि क्या केवल अभियान और जागरुकता ही समस्या का हल है, या फिर इसमें अन्य महत्वपूर्ण उपायों की आवश्यकता है? विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क हादसों की वजह अक्सर ड्राइवरों की लापरवाही, यातायात नियमों का उल्लंघन और अव्यवस्थित सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर होते हैं। 20 लोगों की मौतों से दहल गया देश यमुना एक्सप्रेस वे बलदेव थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर की...