हाथरस, अक्टूबर 29 -- सासनी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित चौदह नंबर नलकूप भट्ठा के निकट मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कस्बा के शिक्षक नगर के युवक की मडराक के पास हादसे में मौत हो गई। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव बिलखौरा कलां, हाल निवासी गुनगुन इनक्लेव निवासी डेबिड शर्मा पुत्र अनिल शर्मा टप्पल में प्राइवेट नौकरी करता था बाइक द्वारा काम समाप्त करने के बाद अपने घर वापस सासनी आ रहा था। बताते हैं कि जैसे ही डेबिड की बाइक चौदह नंबर नलकूप भट्टा के निकट पहुंची वैसे ही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार डेबिड सडक पर बाइक सहित गिर गया। बाइक बुरी तर...