श्रावस्ती, दिसम्बर 26 -- श्रावस्ती। तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरखा बुजुर्ग निवासी दशरथ (19) पुत्र चेतराम इसी थाना क्षेत्र के बरदेहरा गांव में अपने नाना के घर आया था। गुरुवार देर शाम वह बाइक से लक्ष्मननगर बाजार आया था। जहां से वापस नाना के घर लौट रहा था। भिनगा बहराइच मार्ग पर नेवरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से युवक को जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी तरह सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम फटवा गांव निवासी बाबू (35) पु...