गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन जोन में हुए सड़क हादसों में एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे छात्र को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वहीं, लिंक रोड क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े एक युवक को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। दोनों का गंभीर हालत में अस्पतालों में इलाज चल रहा है।मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिला की रहने वाली खोड़ा निवासी कामिनी झा के अनुसार 15 दिसंबर को उनका 16 वर्षीय बेटा आर्यन झा स्कूल से घर आ रहा था। अभय खंड गौर ग्रीन चौराहे के पास बाइक ने उनके बेटे को टक्कर मार दी। इसमें उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने बेटे को कौशांबी स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक नंबर के आधार पर पीड़िता ने 21 दिसंबर को इंदिरापुरम थाने म...