श्रावस्ती, दिसम्बर 21 -- श्रावस्ती, इकौना, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसे में छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के चिल्हरिया गांव निवासी संदीप कैराती (28) पुत्र कमलेश कैराती शनिवार देर शाम को बाइक से बहराइच जिले में स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। इस दौरान भिनगा कोतवाली क्षेत्र के जरकुशहा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में संदीप गंभीररूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे एक राहगीर ने घायल को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुरराजा निवासी आंचल जा...