बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- सड़क हादसों के कारणों के अध्ययन को डीएम ने बनायी टीम ब्लैक स्पॉट के अलावा हादसों वाले अन्य क्षेत्रों का टीम लेगी जायजा जिले में 21 में ब्लैक स्पॉट, 5 सबसे खतरनाक फोटो : एसएस-78 : रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर के पास एसएच-78 मंदिलपुर से भेंडा जाने वाली सड़क का वह स्थान, जहां अक्सर होते हैं हादसे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क हादसों के कारण अकाल मौत पर विराम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। हादसों व घटनास्थलों के अध्ययन के लिए टीम बनायी है। बताया गया कि जिले में 21 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। लेकिन, इनमें से पांच स्थल अधिक खतरनाक हैं। डीएम कुंदन कुमार ने एसएच और एनएच पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया है। टीम हादसों के कारणों के साथ ही बचाव के उपाय...