देहरादून, जनवरी 6 -- लक्सर। सड़क किनारे खड़ी महिला को टेंपो ट्रैवलर गाड़ी टक्कर मारकर भाग गई। इससे महिला के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे हमेशा के लिए अपाहिज घोषित कर दिया। उसके बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आबिद हसन निवासी मौहल्ला लक्सर पूर्वी (लक्सर) की मां ताहिरा को पथरी के सराय गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर जाना था। इसके लिए वह लक्सर हरिद्वार रोड के ऊपर सड़क किनारे खड़ी होकर मेटाडोर आने का इंतजार कर रही थी। तभी सड़क से गुजर रहे टेंपो ट्रैवलर ने महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। दुर्घटना में महिला के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पास के अस्पताल भिजवाने के साथ ही उसके घर पर सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पत...