काशीपुर, अक्टूबर 5 -- काशीपुर। वृद्धा की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पति की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। ग्राम हेमपुर, हिम्मतपुर निवासी नाटेलाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी बिन्दु देवी के साथ 18 सितंबर की सुबह राशन लेकर अपने क्वार्टर बाजपुर रोड स्थित जिंदल वेजिटेबल प्रोडक्ट लिमिटेड की ओर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...