देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया- रुद्रपुर रोड़ पर बेलड़ाड मोड़ के समीप सड़क हादसे में गुरूवार की रात को एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। शहर के देवरिया रामनाथ दक्षिणी वार्ड के काली मंदिर छेरिहवां निवासी चन्दन (35)पुत्र चन्द्रभान वाहन चालक थे। गुरूवार की रात को किसी कार्य वश वह शहर की तरफ आए थे, जहां से वे देर रात को घर लौट रहे थे। अभी वह देवरिया- रुद्रपुर मार्ग पर बेलड़ाड मोड़ के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे ठोकर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर...