भागलपुर, दिसम्बर 30 -- झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान प्रखंड के धरमपुरत्ती पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी स्वर्गीय महेंद्र चौधरी के पुत्र संजीव चौधरी (50) के रूप में हुई है। हादसे में संजीव चौधरी का दायां पैर टूट गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के परिजन गोलू चौधरी ने बताया कि संजीव चौधरी प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने और बाबा को जल चढ़ाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मड़वा महंत स्थान के पास नारायणपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल को मायागंज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...