बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- नगर क्षेत्र में बीते दिनों सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत के मामले में टैंकर के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है। हादसे के संबंध में मृतका युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके चलते उस पर सवार युवक-युवती की मौत हो गई। नगर कोतवाली में मोहल्ला राधानगर निवासी पीड़िता रमा देवी पत्नी निरंजन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 24 दिसंबर की रात को उनकी पुत्री कुमकुम(21वर्ष) किसी काम से मोहल्ला हरीपुरा निवासी विकास सागर(26वर्ष) के साथ उसकी स्कूटी पर बैठकर डीएवी फ्लाईओवर से गुजर रही थी। स्कूटी को विकास चला रहा था, जबकि कुमकुम पीछे बैठी हुई थी। उसी दौरान एक टैंकर का चालक दीपक पुत्र गोपाल निवासी गांव राजौर(अनूपशहर) बड़ी तेजी व...