मुरादाबाद, जनवरी 14 -- भायपुर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक एक मवेशी से टकरा गई, जिसमें लिफ्ट लेकर बाइक पर हुआ सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी हरगोविन्द सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र अनमोल चौहान 13 दिसंबर को जसपुर में भायपुर मोड़ पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे लिफ्ट देकर अपने साथ ले लिया इसके बाद वाहन को तेजी से चलाने लगा। मना करने के बावजूद चालक ने गति कम नहीं की। दोपहर लगभग 2:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर के पास बाइक आवारा मवेशी से टकरा गई, जिससे लिफ्ट लेकर बाइक पर सवार हुआ अनमोल चौहान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पह...