जामताड़ा, जनवरी 23 -- सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों का हंगामा, शव रखकर आधा घंटा सड़क जाम नारायणपुर,प्रतिनिधि। गोबिन्दपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के समीप बीते गुरुवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद शुक्रवार को मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम करीब आधा घंटे तक रहा। इस दौरान स्टेट हाईवे के दोनों ओर वाहनों की रफ्तार थम गई। जाम में कई व्यवसायिक व निजी वाहन फंसे रहे। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर सूचना मिलने पर डीएसपी देवेन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान एवं थाना प्रभारी मुराद हसन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर...