हापुड़, सितम्बर 8 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में किठौर रोड पर स्थित ग्राम सरावनी में रविवार की शाम शराब ठेके से कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो कार और ई रिक्शा की भिड़ंत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार सवार कार को छोड़कर फरार हो गए । गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हापुड़ किठौर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया, जबकि आरोपी की कार में आग लगा दी। जाम और आगजनी होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर तीन थानों का पुलिस बल दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव सरावनी निवासी इस्लामुद्दीन ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार को वह अपनी ई-रिक्श...