कन्नौज, जून 12 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत तेराजाकेट- मलिकपुर रोड पर मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत ट्रैक्टर की टक्कर से हुई थी। मृतक की शिनाख्त पड़ोसी गांव निवासी जगत नारायन के रूप में की गई है। मंगलवार की देर रात बाइक सवार युवक तेराजाकेट से मलिकपुर की ओर जा रहा था। सड़क के किनारे राहगीरों व ग्रामीणों ने उसे घायलावस्था में पड़ा देखा। हालत गंभीर देख कर ग्रामीणों ने डायल 108 को कॉल करके एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस से घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सड़क पर फैली मक्का पर बाइक चला रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल होकर गिर गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया...