शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- जलालाबाद, संवाददाता। भाजपा की बैठक से लौटते समय शनिवार शाम करीब छह बजे जलालाबाद नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता और महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कुसुम शर्मा सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों स्कूटी से शाहजहांपुर से वापस आ रहे थे। थाना कांट क्षेत्र के गांव जमुनिया में निर्माणाधीन सड़क पर पड़े पत्थरों के कारण स्कूटी फिसल गई, जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय ड्यूटी से लौट रहे सेवानिवृत्त फौजी नरेंद्र कुमार सिंह नीरू ने मानवता दिखाते हुए रुककर एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कुसुम शर्मा का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...