भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बांका। जिले के मलधारा गांव निवासी 55 वर्षीय भरत राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जाती है जब वे दशहरा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस सड़क पर दुर्घटना हुई है, वहां अक्सर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। त्योहार के अवसर पर प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों पर यातायात व्यवस्था और पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की म...