बदायूं, सितम्बर 20 -- हिसार हाइवे पर देर रात सड़क हादसे में जरीफनगर के गांव मालपुर तरेरा के दो भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब जरीफनगर से दो ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर परिवार व गांव के मजदूर भिवानी स्थित एक ईट भट्ठे पर जा रहे थे। एक ट्रैक्टर आगे निकल गया जबकि दूसरा ट्रैक्टर हाइवे किनारे एक ढाबे के सामने रोक लिया। जिसमें से दो लोग उतकर नीचे खड़े हो गये। इसी दौरान हाइवे पर तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना गांव पहुंची तो मालपुर ततैरा गांव में मातम छा गया। दोनों मजदूरों के शव आने के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मालपुर ततैरा के रहने वाले कल्याण 42 वर्ष पुत्र उल्फत और भूदेव 45 वर्ष पुत्र दौजी परिवार सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली ...