कटिहार, जुलाई 8 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत कुरसेला बस्ती वार्ड 6 निवासी 65 वर्षीय शीतल मंडल की सोमवार अहले सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना एनएच 31 पर स्थित ग्रामीण बैंक व पेट्रोल पंप के पास घटी, जब वह रोज़ाना की तरह टहलने निकले थे। सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शीतल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, और परिजन बिलखते रहे। मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। घटना के बाद...