गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र में हापुड़ चुंगी के पास 24 अगस्त की रात एक तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बीटेक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना नरसैना जिला बुलंदशहर के ऊंचागांव निवासी चमन सिंह का बेटा साकेत प्रताप सिंह 24 अगस्त की रात को अपने दोस्तों के साथ भोजन करने हापुड़ चुंगी के पास आया था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार गलत दिशा में आई और साकेत व उसके साथी शिवम कुमार को टक्कर मार दी। टक्कर से साकेत प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साकेत गाजियाबाद में रहकर हाइटेक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। घटना के संबंध में मृतक छात्र के पिता चमन सिंह ने कविनगर थाने में...