लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- ढखेरवा सिसैया हाइवे पर सोमवार लगभग दो बजे के आसपास पेट्रोल पंप के पास एक हाइड्रा की चपेट में बाइक सवार आ गया। बाइक सवार विपिन कुमार सिंह पुत्र प्रेम पाल सिंह निवासी बेलाबूढ़ी थाना हैदराबाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली के उप निरीक्षक रुद्र प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि घायल धौरहरा बिजली उप केन्द्र में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात है। गंभीर हालत में उसको सीएचसी धौरहरा भेजा जहां स्थिति दयनीय होने पर आनन-फानन में जिला अस्पताल ओयल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...