बोकारो, सितम्बर 17 -- बोकारो से रामगढ़ एनएच में कल्याणपुर के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर निवासी 35 वर्षीय चंदन तुरी और उनके 15 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र तुरी उर्फ प्रेम तुरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी 31 वर्षीय बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अज्ञात व तेज गति से गोला से बोकारो की ओर जा रही सब्जी लदी पिकअप वैन ने मृतक की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक पर सवार महिला तो दूर जा गिरी, लेकिन पिता एवं पुत्र को कुचलकर पिकअप वैन मौके से भाग निकली। पिकअप वैन की चपेट में आकर चंदन तुरी एवं देवेंद्र तुरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच सड़क को जाम करते हुए पुलिस-प्रशासन से अज्ञात पिकअप वैन की पहचान करते हुए मृतक के ...