बेगुसराय, जनवरी 14 -- मंझौल, एक संवाददाता। गढ़पुरा-मंझौल पथ पर गढ़खौली स्कूल के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर हो गयी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बाइक सवार समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र की मौजी पंचायत के बड़ी मोरहा गांव निवासी 65 वर्षीय राजदेव पासवान व उनका 25 वर्षीय पुत्र सुदीप पासवान के रूप में हुईहै। एक साथ पिता-पुत्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते मंझौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद शव को उठाकर सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बेगूसराय में डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए बाइक से रहे थे। करीब साढ़े बारह बजे दिन में गढ़खौली स्कूल ...