फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली के मंझिलगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुरइन गांव मोड़ के पास बाइक सवार भाई बहन को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बहन की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक भाई गंभीर घायल हो गया। कौशांबी जिले के ककोड़ा गांव निवासी दानी शंकर अपनी 19 वर्षीय बहन दीपा को बाइक से लेकर पाई गांव ममेरी बहन के घर जा रहा था। तभी पुरइन मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। दीपा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दानी शंकर गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हरदो सीएचसी भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्...