मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट स्थित लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता एवं नोडल अधिकारी डॉ. हेरंब पांडेय ने बताया कि देश में हर साल सड़क हादसों में करीब डेढ़ लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं। यदि घायलों को समय पर उपचार मिल जाए तो इनमें 60 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है। डॉ. पांडेय ने छात्राओं को जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले 'नेक मददगार' को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर गोमतेश्वर पाल ने छात्राओं को सड़क सुरक्ष...