मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर स्कूल के पास बाइक की टक्कर लगने से पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर हालत के चलते मेरठ अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लाडपुर गांव के पूर्व प्रधान प्रवीन कुमार चन्द्रवंशी पुत्र रामरिछपाल सोमवार की सुबह स्कूटी से अपने स्कूल जा रहा था। स्कूल के पास पहुंचने पर पूर्व प्रधान ने स्कूटी को को अचानक मोड दिया। स्कूटी मुडते ही पीछे से तेज गति से आई बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पूर्व प्रधान काफी दूर तक घिसडता चला गया। हादसे में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ग...