हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- ज्वालापुर क्षेत्र में सोमवार देररात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। सलामत खान पुत्र इशाक खान निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर सोमवार रात अपनी बहन के घर इब्राहिमपुर जा रहे थे। तभी रुड़की की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की सफेद कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सलामत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शी यूसुफ साबरी और नौसाद ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...