गोड्डा, दिसम्बर 17 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका मोड़ के समीप मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। मृत बच्ची की पहचान सोनम कुमारी के रूप में हुई है, जो घाट बांका निवासी रोहित कुमार पंडित की पुत्री थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सुंदरपहाड़ी की ओर से गोड्डा आ रहा एक तेल टैंकर (संख्या WB57E1338) तेज रफ्तार में बांका मोड़ की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान सड़क के किनारे मौजूद मासूम बच्ची अचानक टैंकर की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही मृत बच्ची के परिजनों पर दुख...